दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 2,346 होमगार्डों की भर्ती को मंज़ूरी दे दी है. इन उम्मीदवारों ने शारीरिक माप और दक्षता परीक्षा (पीएमईटी) और लिखित परीक्षा पास की है. इनकी नियुक्ति से मेडिकल जांच और नियुक्तियों में तेज़ी आएगी.
इन 2,346 उम्मीदवारों के अलावा, 7,939 अन्य रिक्तियां दो लंबित अदालती मामलों के कारण लंबित हैं. इन मामलों में कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था. हालांकि, इन 2,346 उम्मीदवारों को कोर्ट के आदेश से कोई नुकसान नहीं हुआ. इसलिए, उपराज्यपाल ने इनकी नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी.
उपराज्यपाल ने होमगार्ड महानिदेशक को यह भी निर्देश दिया है कि उच्च न्यायालय के निर्णयों का संज्ञान लेते हुए शेष 7,939 रिक्तियों को भी जल्द से जल्द भरा जाए.
जनवरी 2024 में, होमगार्ड महानिदेशालय ने 10,285 रिक्तियों की घोषणा की थी. इनमें महिलाओं के लिए 33.33% आरक्षण का प्रावधान था. इस भर्ती के लिए 24 जनवरी से 13 फ़रवरी 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे.