Indian Railways ने Tatkal Ticket Booking सिस्टम को ज्यादा Fair और Secure बनाने के लिए एक बड़ा Digital बदलाव किया है। अब Tatkal Ticket बुक करने के लिए e-Aadhaar Verification अनिवार्य (Mandatory) कर दिया गया है। यह कदम Scalping, Bot Usage और Fake ID पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है।
रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw के मुताबिक, जिन यूज़र्स ने अपना IRCTC अकाउंट Aadhaar से Link किया है, उन्हें Tatkal Booking खुलते ही पहले 10 मिनट में Priority Access मिलेगा। इस Window के दौरान न तो कोई Agent और न ही बिना Verify किया गया यूज़र टिकट बुक कर पाएगा।
वहीं जिन लोगों ने Aadhaar Verify नहीं किया है, उन्हें Registration के तीन दिन बाद ही Opening ARP, Tatkal या Premium Tatkal Tickets बुक करने की अनुमति मिलेगी।
रेलवे अधिकारियों ने संकेत दिया है कि जल्द ही Counter-Based Tatkal Booking में भी Aadhaar Verification लागू हो सकता है — जिससे Online और Offline दोनों प्लेटफॉर्म पर Equal Opportunity मिले।
इसके साथ Railway ने IRCTC वेबसाइट की Performance बढ़ाने के लिए Anti-BOT Systems और Top CDN Network को Implement किया है। पहले Tatkal Hours के दौरान 50% से ज़्यादा Login Attempts Bots के ज़रिए होते थे, लेकिन अब ये काफी हद तक Control में हैं।
हाल ही में Indian Railways ने 2.5 करोड़ Suspicious User IDs को Deactivate किया है। 22 मई 2025 को Railways ने नया Record बनाया — सिर्फ 1 Minute में 31,814 Tickets Book हुए।
फिलहाल, IRCTC Platform की Speed और Reliability काफी Improved है। 87% Static Content अब CDN से Serve हो रहा है जिससे Website Load Time काफी कम हुआ है। FY 2024-25 में Daily Logins में 20% की Growth और Ticket Bookings में 11.85% की बढ़ोतरी हुई है।
Railways ने यात्रियों को यह भी सलाह दी है कि अगर किसी तरह की Cyber Fraud या Suspicious Activity दिखे, तो तुरंत Cyber Crime Portal पर Report करें।
तो अब अगर आप Tatkal Ticket बुक करना चाहते हैं — तो ध्यान रखें, Aadhaar Link करना ज़रूरी है। क्योंकि अब Indian Railways का नया सिस्टम साफ़ कहता है:
👉 “No Aadhaar, No Tatkal!”