नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप जारी है. सोमवार को आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के पास न तो मुख्यमंत्री चेहरा है और ही कोई एजेंडा है. उनका एकमात्र एजेंडा आम आदमी पार्टी और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के बुराई करना है. इससे पहले बीजेपी की ओर से केजरीवाल के खिलाफ आरोपपत्र जारी किया गया. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर घोटालों के माध्यम से भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला बनाने का आरोप लगाया गया है.
आप ने शुरू किया घर-घर रजिस्ट्रेशन अभियान
सोमवार को आम आदमी पार्टी ने महिला सम्मान योजना के लिए घर-घर रजिस्ट्रेशन अभियान शुरू किया. इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वाली हर एक महिला को हर महीने 2100 रुपए मिलेंगे. जबकि, 60 साल से ज्यादा उम्र की जो महिलाएं संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराती हैं, उनके इलाज का खर्च सरकार उठाएगी. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि ‘आज जब हम महिला सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने मुझे बताया कि किसी ने उनका वोट कटवा दिया. हम उनका वोट फिर से बनवा देंगे. लेकिन मैं दिल्ली की अपनी सभी माताओं बहनों से कहना चाहता हूं कि आप सभी अपना वोट चेक कर लें. हर महीने 2100 लेने के लिए वोटर लिस्ट में नाम होना जरूरी है.’
बीजेपी ने जारी किया आरोपपत्र
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोपपत्र जारी किया है. आरोपपत्र में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पर राजधानी को घोटालों के माध्यम से भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला बनाने का आरोप लगाया गया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की दिल्ली इकाई ने एक आरोपपत्र समिति बनाई थी. समिति की रिपोर्ट को बीजेपी ने जारी करते हुए कहा है कि इसे घर-घर तक पहुंचाया जाएगा.
घोटाले में लिप्त रही है आम आदमी पार्टी
बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया है कि ‘यह कैसी पार्टी है जो भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का वादा करके सत्ता में आई लेकिन शराब नीति, दिल्ली जल बोर्ड, डीटीसी तथा वक्फ बोर्ड से जुड़े आठ से नौ घोटालों में लिप्त रही.’ इस दौरान अनुराग ठाकुर ने नारा दिया कि घोटाले पे घोटाला, केजरीवाल ने बनाया दिल्ली को भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला.’ उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली की सत्ता से आप को हटाकर रहेगी.
What's Hot
मंजिल तय करने से पहले मौत के मुंह में शमा गया एयर इंडिया का AI171 विमान जिसमें 242 पैसेंजर थे सवार…
Sponsor: SPT LIVE/Yash Kumar Gupta
Indian Railways में Tatkal Ticket Booking को लेकर बड़ा बदलाव, अब Aadhaar होगा Mandatory
Sponsor: SPT LIVE/UDAY GARG
आप के खिलाफ बीजेपी के आरोप पत्र पर केजरीवाल का पलटवार, कहा- बीजेपी के पास न कोई सीएम का चेहरा, न कोई एजेंडा, पार्टी एकमात्र एजेंडा केजरीवाल के बुराई करना
Previous Articleदिल्ली में भाजपा आप सरकार के खिलाफ जारी करेगी आरोप पत्र
Related Posts
दिल्ली में वकीलों का हल्ला बोल – अदालतों से सड़कों तक गूँजा विरोध
Sponsor: SPT LIVE/Uday Garg
मंजिल तय करने से पहले मौत के मुंह में शमा गया एयर इंडिया का AI171 विमान जिसमें 242 पैसेंजर थे सवार…
Sponsor: SPT LIVE/Yash Kumar Gupta
Indian Railways में Tatkal Ticket Booking को लेकर बड़ा बदलाव, अब Aadhaar होगा Mandatory
Sponsor: SPT LIVE/UDAY GARG
REACH US
- 9811116678
- sptlive4@gmail.com
- A-71 Shastri Nagar Delhi-110052
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2025 SPT Live. Designed by Dream Revenue.