पीलीभीत: 23 दिसंबर। उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के पुरनपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार तड़के पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में तीन खालिस्तानी आतंकवादियों काे मार गिराया गया।
पुलिस के अनुसार तीनों पर पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने का आरोप था। तीनों आतंकी खालिस्ताबनी कमांडो फोर्स के सदस्यर बताए जा रहे हैं। मारे गए तीनों आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अविनाश पांडे ने बताया कि मुठभेड़ में घायल तीनों आतंकियों को पूरनपुर सामुदायिक स्वस्थ केंद्र (सीएचसी) लाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मारे गए आंतकियों में गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह (26), वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि (23) और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) शामिल हैं।
यह एनकाउंटर पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में हुआ है। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने विभिन्न मीडिया माध्यमों से बताया कि इस ऑपरेशन की अगुवाई पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडेय ने की। उन्हों ने कहा कि पंजाब पुलिस से यूपी पुलिस को खालिस्ताईनी आतंकवादियों के बारे में इनपुट मिले थे।
पंजाब पुलिस की टीम तीनों आतंकियों की तलाश में उत्तर प्रदेश पहुंचकर यूपी पुलिस की टीम के साथ में तलाश अभियान चला रही थी। रविवार रात में पुलिस को इन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद घेराबंदी कर दी और आतंकवादियों को आत्मसमर्पण की चेतावनी दी। उन्होंने अनसुनी कर पुलिस टीम पर उनकी ओर से फायरिंग शुरु कर दी, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों खालिस्तानी आतंकी मारे गए।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट किया,“ पाकिस्तान प्रायोजित खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ एक बड़ी सफलता में, यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में तीन मॉड्यूल सदस्यों के साथ मुठभेड़ हुई, जिन्होंने पुलिस पार्टी पर गोलीबारी की थी। यह आतंकी मॉड्यूल गुरदासपुर में पुलिस प्रतिष्ठानों पर ग्रेनेड हमलों में शामिल है। मुठभेड़ पीलीभीत के पीएस पूरनपुर के अधिकार क्षेत्र में हुई… घायल व्यक्तियों को तत्काल उपचार के लिए सीएचसी पूरनपुर ले जाया गया। पूरे आतंकी मॉड्यूल की बरामदगी का खुलासा करने के लिए जांच जारी है। दो एके राइफल और दो ग्लॉक पिस्तौल बरामद की गई हैं।”
पुलिस से जारी प्रेस नोट में पीलीभीत एनकाउंटर के बारे में कहा गया कि पंजाब गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड बम फेंकने वाले तीन दुर्दांत अपराधियों से हुई यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम की मुठभेड़ में दो एके गन और दो ग्लॉक पिस्टल की बरामद हुई हैं। यह मुठभेड़ पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई। फायरिंग से तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर तत्काल उपचार के लिए पूरनपुर के सामुदायिक स्वागस्य्टी केंद्र (सीएचसी) पर ले जाया गया।
पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अविनाश पाण्डेय के नेतृत्व में एनकाउंटर करने वाली टीम में सब इंस्पेयक्ट।र अमित प्रताप सिंह, एसएचओ पूरनपुर इंस्पेकक्टटर नरेश त्यागी, सब इंस्पे्क्ट र ललित कुमार, हेड कांस्टेरबल जगवीर, माधोटांडा के एसएचओ इंस्पेसक्ट्र अशोक पाल, कांस्टे्बल सुमित, कांस्टे बल हितेश, अपनी टीम के साथ एसओजी प्रभारी इंस्पेरक्टार केबी सिंह,सर्विलांस प्रभारी सब इंस्पे क्ट र सुनील शर्मा और पंजाब पुलिस की टीम के सदस्य शामिल थे।
What's Hot
दिल्ली में वकीलों का हल्ला बोल – अदालतों से सड़कों तक गूँजा विरोध
Sponsor: SPT LIVE/Uday Garg
मंजिल तय करने से पहले मौत के मुंह में शमा गया एयर इंडिया का AI171 विमान जिसमें 242 पैसेंजर थे सवार…
Sponsor: SPT LIVE/Yash Kumar Gupta
पीलीभीत में पुलिस मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकी ढेर
Related Posts
दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग का साया, आनंद विहार का एक्यूआई 429 दर्ज
Sponsor: SPTLIVE/Yash Kumar Gupta
दिल्ली में वकीलों का हल्ला बोल – अदालतों से सड़कों तक गूँजा विरोध
Sponsor: SPT LIVE/Uday Garg
मंजिल तय करने से पहले मौत के मुंह में शमा गया एयर इंडिया का AI171 विमान जिसमें 242 पैसेंजर थे सवार…
Sponsor: SPT LIVE/Yash Kumar Gupta
REACH US
- 9811116678
- sptlive4@gmail.com
- A-71 Shastri Nagar Delhi-110052
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2025 SPT Live. Designed by Dream Revenue.
