भोपाल: 25 नवंबर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राज्य में निवेशकों को निवेश के लिए लुभाने विदेशी प्रवास पर है। उनका लंदन पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने स्वागत किया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव छह दिवसीय विदेशी प्रवास पर हैं। वे इस दौरान यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी में विभिन्न संस्थाओं और निवेशकों से मुलाकात करने वाले हैं। लंदन पहुंचने पर सीएम मोहन यादव का जोरदार स्वागत किया गया। यूनाइटेड किंगडम में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोराई स्वामी और प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से स्वागत किया ।
मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को वेस्टमिंस्टर स्थित ब्रिटिश संसद का दौरा करेंगे। किंग्स क्रॉस और पुनर्विकास स्थलों का दौरा करेंगे। लंदन में “फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश’’ प्रवासी भारतीयों द्वारा आयोजित रात्रि-भोज कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसमें 400 से अधिक प्रवासी भारतीय सम्मिलित होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव अपने प्रवास के दूसरे दिन 26 नवम्बर को ब्रेकफास्ट पर उद्योगपतियों एवं भारत के उच्चायुक्त विक्रम के दोरईस्वामी से संवाद करेंगे। सीएम इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्यप्रदेश, इंटरैक्टिव सेशन में लगभग 120 प्रतिभागियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद वह 27 नवंबर को वारविक यूनिवर्सिटी का भ्रमण करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव तीन दिवसीय यूके के दौरे के बाद जर्मनी प्रवास पर रहेंगे। 28 नवंबर को बवेरिया राज्य सरकार के नेताओं और म्यूनिख में कौंसुल जनरल ऑफ इंडिया से चर्चा करेंगे। ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी‘ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमे लगभग 100 प्रतिनिधि शामिल होंगे।
ज्ञात हो कि राज्य में अगले साल फरवरी माह में ग्लोबल समिट होने वाली है। इस आयोजन में देश और दुनिया के ज्यादा से ज्यादा निवेशक आएं, इसके प्रयास राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे हैं। इसी क्रम में विविध आयोजन हो रहे हैं। राज्य के भीतर क्षेत्रीय स्तर पर आयोजन हो रहे हैं, राज्य के बाहर भी मुख्यमंत्री ने निवेशकों से संवाद किया, जिसमें निवेश के प्रस्ताव आए। अब मुख्यमंत्री मोहन यादव विदेशी प्रवास पर हैं।