नई दिल्ली: 23 दिसंबर। ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। वॉल स्ट्रीट के सूचकांक पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। हालांकि यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। एशियाई बाजारों में भी आज तेजी का रुख बना हुआ है।
अमेरिका में नवंबर के आर्थिक आंकड़ों के सकारात्मक रहने की वजह से पिछले सत्र के दौरान बाजार में जोश का माहौल बना रहा। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,930.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 180.51 अंक यानी 0.93 प्रतिशत उछल कर 19,553.28 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज फिलहाल 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42,866.59 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।
अमेरिकी बाजार के विपरीत यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान गिरावट का रुख बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.26 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 8,084.61 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,274.48 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.43 प्रतिशत लुढ़क कर 19,884.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर तेजी का रुख बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से 8 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि एक सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बना हुआ है। गिफ्ट निफ्टी 0.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 23,743.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
दूसरी ओर, निक्केई इंडेक्स 345.50 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,047.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,756.59 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। ताइवान वेटेड इंडेक्स में आज जोरदार तेजी आई है। फिलहाल ये सूचकांक 592.52 अंक यानी 2.63 प्रतिशत उछल कर 23,102.77 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 1.51 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,440.34 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा हैंग सेंग इंडेक्स 117.91 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,838.61 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 1.08 प्रतिशत की छलांग लगा कर 7,058.95 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,369.05 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,374.99 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
What's Hot
दिल्ली में वकीलों का हल्ला बोल – अदालतों से सड़कों तक गूँजा विरोध
Sponsor: SPT LIVE/Uday Garg
मंजिल तय करने से पहले मौत के मुंह में शमा गया एयर इंडिया का AI171 विमान जिसमें 242 पैसेंजर थे सवार…
Sponsor: SPT LIVE/Yash Kumar Gupta
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में भी तेजी का रुख
Next Article सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी हुई महंगी
Related Posts
दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग का साया, आनंद विहार का एक्यूआई 429 दर्ज
Sponsor: SPTLIVE/Yash Kumar Gupta
दिल्ली में वकीलों का हल्ला बोल – अदालतों से सड़कों तक गूँजा विरोध
Sponsor: SPT LIVE/Uday Garg
मंजिल तय करने से पहले मौत के मुंह में शमा गया एयर इंडिया का AI171 विमान जिसमें 242 पैसेंजर थे सवार…
Sponsor: SPT LIVE/Yash Kumar Gupta
REACH US
- 9811116678
- sptlive4@gmail.com
- A-71 Shastri Nagar Delhi-110052
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2025 SPT Live. Designed by Dream Revenue.
